नगर परिषद के नए कार्यालय का शुभारंभ

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

कार्यकारी अधिकारी व कार्यकारी अध्यक्ष ने किया विधिवत उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस तैयार किया गया है कार्यालय

नालागढ़ –नगर परिषद नालागढ़ के नए कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया गया है। नगर परिषद के कार्यालय का कार्यकारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा व अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया।  जबकि इस मौके पर पार्षद महेश गौतम, आशा गौतम, अल्का वर्मा, सरोज शर्मा, प्रभात किरण, मनोज वर्मा, मनोनीत पार्षद यशपाल शर्मा, जगननाथ बस्सी, लाला रूपनारायण व केके भारद्वाज, सर्वेयर बलजीत राणा, पुनीत शर्मा, बसंत शर्मा, हेमराज गौतम, बलविंदर बिंदु, एडवोकेट कर्मचंद गौतम, महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।  वर्ष 2007 से परिषद का कार्यालय रैहन बसेरे में चल रहा है, जिसे अब यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है और अब इसका विधिवत उद्घाटन हो गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद का आधुनिक सुविधाओं वाला कार्यालय अब आईएचएसडीपी कांपलेक्स में चलना आरंभ हो गया है। नए कांप्लेक्स में एक ईओ कक्ष, अध्यक्ष उपाध्यक्ष कक्ष, बैठक हाल, स्थापना शाखा कक्ष, तकनीकी शाखा कक्ष, किराया शाखा कक्ष, प्रतीक्षालय के अलावा यहां स्वयं सहायता समूह व पीएमएवाई कक्ष बनाया गया है। बता दें कि परिषद का कार्यालय पहले शहर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप गुग्गा माड़ी चौक के पास वाले भवन में चलता था। यहां काफी सालों तक परिषद का कार्यालय चला और यहां पर स्थान का अभाव व भवन की जीर्ण शीर्ण अवस्था होने के कारण परिषद ने कार्यालय अन्यत्र बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन इसी दौरान परिषद का रैहन बसेरा भी बनकर तैयार हो गया, इसलिए परिषद ने अपने कार्यालय को 16 अक्तूबर, 2007 को बदलकर रैहन बसेरे में चलाना आरंभ किया।  नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा व अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि आईएचएसडीपी के क यूनिटी हाल में परिषद ने अपने नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App