नघेता गांव में पानी का संकट

By: Jan 25th, 2020 12:22 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के आंजभौज क्षेत्र के नघेता गांव के लोगों को आजकल पैसे देकर टैंकर से पीने का पानी मंगवाना पड़ रहा है। कारण उठाऊ पेजजल योजना धमोग पंप हाउस की मोटर खराब होना बताया जा रहा है। योजना में खराबी आने से स्थानीय लोगों को पैसे से पीने का पानी टैंकर मंगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले करीब छह दिनों से गांव में पानी नहीं है। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द पीने का पानी की सुविधा बहाल करें। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के नघेता, टोंरू और डांडाआंज तीन गांव के लगभग 250 परिवार को पीने का पानी देने वाली उठाऊ पेयजल योजना धमोग से बुंगा टिंबी है, लेकिन योजना पर पानी की मोटर खराब हो गई है। नघेता पंचायत के पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा, ग्रामीण जगपाल शर्मा, नवयुवक मंडल कांडो रयाण मुकेश कुमार, लकी, राजेश, राकेश, कमलेश शर्मा, जगत राम, अमित शर्मा, अजय, विनोद कुमार, नीरज, मुकेश, निर्जला चौहान, कमलेश, जगपाल शर्मा, बीजा राम, विक्रम आदि लोगों ने बताया कि गांव में छह दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते लोगों को अपने पैसे से पीने का पानी टैंकर में मंगवाने को मजबूर हैं। लोगों ने आईपीएच विभाग से गुहार लगाई है कि उनके पीने का पानी मोटर को जल्द ठीक की जाए, ताकि लोगों को पानी मिल सके। उधर आईपीएच मंडल पांवटा के अधिशाषी अभियंता जगवीर वर्मा ने बताया कि ग्रामीण की समस्या को देखते हुए मोटर को जल्द ठीक करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App