नडाल जीते, शारापोवा पहले ही दौर में बाहर

By: Jan 22nd, 2020 12:06 am

राफेल ने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन हराए

मेलबोर्न – स्पेन के राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन को हराया। दूसरी तरफ पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा हारकर बाहर हो गईं। नडाल ने दो घंटे के भीतर यह मुकाबला 6-2, 6-3, 6-0 से जीता। तीन अलग-अलग दशकों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके नडाल की नजरें 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं। इसके साथ ही नडाल ओपन युग में कम से कम दो बार सभी चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। उन्होंने कहा, यह सकारात्मक शुरुआत है। पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करना अच्छा है। अब नडाल का सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस या पुर्तगाल के जोओ साउसा से होगा। फेडरर और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच भी दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। शारापोवा पहले दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं। दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी शारापोवा को क्रोएशिया की 19वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 6-3, 6-4 से हराया।

 प्रजनेश गुणेश्वरन आउट

मेलबोर्न – भारत के शीर्ष रैंक टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन अपने ‘लकी लूज़र’ होने का फायदा नहीं उठा सके और ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के पहले ही राउंड में बाहर हो गए। इसी के साथ प्रजनेश का दूसरे दौर में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से भिड़ने का सपना भी टूट गया।    


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App