नड्डी-भागसूनाग-धर्मकोट ने ओढी सफेद चादर

By: Jan 22nd, 2020 12:23 am

पर्यटन नगरी में बर्फीली हवाओं ने परेशान किए लोग, सीजन की तीसरी बर्फबारी ने बढ़ाई कारोबारियों की रौनकें   

धर्मशाला –पर्यटन नगरी धर्मशाला के पर्यटन क्षेत्र नड्डी, धर्मकोट व भागसूनाग के ऊपरी क्षेत्र एक बार फिर से बर्फबारी से गुलजार हो गए हैं। लगातार तीसरी बार इन पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के साथ चलने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। मंगलवार को दिन में भी कई बार ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बीच बर्फीला तूफान चला, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। हालांकि पहली दो बार तो यहां महज एक से तीन इंच तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन अबकी बार ये रिकार्ड टूट रहा है। बर्फबारी आधी रात से ही जारी है। हालांकि धर्मशाला में अभी भी बर्फबारी की बजाय बारिश की ही फुहारें पड़ी रही हैं, जिससे पर्यटन नगरी के तापमान में भी भारी गिरावट आई है।  बर्फबारी का आंनद उठाने के लिए पंजाब, दिल्ली, मुंबई व कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे सैलानी पहुंच रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App