नदी-नालों से दूर रहें लोग

By: Jan 8th, 2020 12:20 am

डीसी ने जारी की एडवाइजरी, बर्फबारी वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करें सैलानी

कुल्लू-कुल्लू जिला में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा व बर्फबारी के चलते उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने और बर्फबारी वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि लगातार वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों में सड़कों पर पत्थर अथवा लहासे गिरने की आंशका बढ़ जाती है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति देर रात वाहन चलाने तथा पहाड़ी की ओर अपने वाहन पार्क करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि कई बार बाहरी प्रदेशों व देशों के सैलानी जानकारी के अभाव में पर्वतीय अथवा बर्फीले क्षेत्रों की ओर रुख कर लेते हैं, जो उन्हें कभी भी खतरे में डाल सकता है। सैलानियों से आग्रह किया है कि वे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को न लेकर जाएं और साथ ही टैकिंग रूटों पर जाने की भी कोशिश न करें। डा. ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों विशेषकर होटलियरों और टैक्सी चालकों से अपील की है कि वे  इस संबंध में पर्यटकों का सही ढंग से मार्गदर्शन करें और उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित खतरों के बारे में जागरूक करें। डा. ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने को कहा है, ताकि आपदा के दौरान तुरंत प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके। इसी बीच, उपायुक्त ने जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को हर समय सतर्क रहने तथा स्टेशन न छोड़ने को कहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है। 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App