ननद की जगह परीक्षा दे रही भाभी गिरफ्तार

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

जालंधर –पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मुक्तसर साहिब में दूसरे की जगह परीक्षा देते युवक पकड़ा गया, जबकि फरीदकोट में ननद की जगह भाभी परीक्षा देने पहुंची थी। फरीदकोट के दस स्कूलों में 12 केंद्र स्थापित किए गए थे। इन्हीं में से एक स्कूल के परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की जांच के दौरान शिक्षा विभाग ने एक महिला को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए काबू कर लिया गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला नवदीप कौर पत्नी मनिंदर सिंह, फाजिल्का के गांव लध्धुवाला हिठाड की निवासी है और वह अपनी ननद अमृतसर के रणजीतपुरा निवासी हर्षदीप कौर पुत्री कुलवंत सिंह की जगह परीक्षा में बैठी हुई थी। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर नवदीप कौर व हर्षदीप कौर के खिलाफ आइपीसी की धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक स्कूल में सुबह के समय पेपर-1 की परीक्षा चल रही था। इस केंद्र में हर्षदीप कौर पुत्री कुलवंत सिंह के स्थान पर नवदीप कौर नामक महिला बैठ कर परीक्षा दे रही थी। केंद्र अधीक्षक हरजीत सिंह के अनुसार, प्रवेश कार्ड पर लगी परीक्षार्थी की फोटो परीक्षा पर बैठी महिला के साथ नहीं मिल रही थी और शक होने पर पड़ताल की गई तो उसके जाली तौर पर परीक्षा देने का खुलासा हो गया। थाना कोतवाली प्रभारी एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जाली परीक्षार्थी नवदीप कौर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फरीदकोट में एक युवती अन्य लड़की के बदले परीक्षा देने आई थी। बताया जा रहा है कि युवती फाजिल्का निवासी लड़की के बदले परीक्षा देने यहां अमृतसर से पहुंची थी। वहीं, फरीदकोट में भी ऐसा ही मामला सामने आया। श्रीमुक्तसर साहिब में भी परीक्षा के दौरान युवक एक अन्य युवक के बदले परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। बता दें टीईटी 2020 के लिए प्रदेश भर में 251 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App