नशा माफिया के खिलाफ  तेज करें अभियान

By: Jan 8th, 2020 12:25 am

चंबा-पुलिस लाइन चंबा में जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने की। बैठक के दौरान जिला के सीमांत क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही मौके पर संबंधित अधिकारियों को निपटारे के आदेश जारी किए। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ, यातायात और आबकारी इत्यादि अधिनियमों के तहत अधिक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चरस व शराब माफिया के खिलाफ  अभियान और तेज किया जाए। बिगडैल चालकों के साथ भी सख्ती से निपटा जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा रमन शर्मा, डीएसपी चंबा अजय कुमार, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा और डीएसपी बार्डर के अलावा विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। बैठक के उपरांत सदर पुलिस थाना चंबा, चुवाड़ी, डलहौजी व  खैरी के 11 विचाराधीन मुकद्मों में कुल 4.233 किलोग्राम चरस, 3.570 किलोग्राम चूरा पोस्त, हेरोइन 6.72 ग्राम हेरोइन व 49 नशीले कैप्सूल को आग के हवाले किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App