नागरिकता कानून पर किए जागरुक

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

अमृतसर । अमृतसर के भंडारी पुल पर भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में एक बड़े मार्च का आयोजन किया गया। इसमें संत समाज के लोग स्कूली बच्चों व कालेज के विद्यार्थियों ने बड़ी गिनती में भाग लिया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद् के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र जैन विशेष तौर पर पहुंचे। नागरिकता संशोधन कानून के प्रति फैली भ्रांतियों को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक होने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला अमृतसर, भाजपा मुखी सुरेश महाजन गौतम अरोड़ा व गुरिंदर संधू ने भाग लिया। इस अवसर पर श्वेत मलिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा नागरिकता कानून का वादा किया गया था। प्रोफेसर लक्ष्मीकांता ने कहा कि पाकिस्तान में 1947 से लेकर अब तक अल्पसंख्यकों की आबादी ना के बराबर रह गई है, जिन को जबरदस्ती मुस्लिम बना दिया गया है वहां पर लड़कियों की बड़ी उम्र के मुसलमानों के साथ शादी करा कर उनको मुसलमान बनने पर मजबूर किया जाता है। जब वह लोग भारत में शरण लेने के लिए आएंगे तो यह भारत का कर्तव्य बनता है कि उनको नागरिकता दे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App