नायब तहसीलदार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

ऊना – थाना हरोली में शनिवार को नायब तहसीलदार सहित दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि  जमीन के इंतकाल को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर इस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार भदसाली गांव के पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि पिछले साल इसने ईसपुर में करीब तीन कनाल जमीन खरीदी थी, जिसका इंतकाल भी हो गया था, लेकिन फिर अचानक कुछ समय बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उसे बिना बताए इंतकाल खारिज कर दिया। इसकी शिकायत उसने एसडीएम कोर्ट में दाखिल की थी। शनिवार को एसडीएम कोर्ट ने इस संबंध में नायब तहसीलदार व दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।