नाहन के पास चलती कार में लगी आग

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

नाहन – नाहन-पांवटा मार्ग पर शहर के दिल्ली गेट के समीप गुरुवार सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली से आ रहे पर्यटकों की एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार दो लोग कार के ईंजन से निकल रहे धुएं को देखकर अचानक स्तर्क हो गए तथा कार को पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्ग के समीप रोक कर स्वयं कार से उतर गए। इस बीच कार में रखा सामान भी उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार नंबर डीएल 12सीजी-2850 जब दिल्ली गेट के समीप पहुंची तो अचानक कार के ईंजन से धुआं निकलने लगा। तुरंत ही कार चालक ने कार को रोक दिया तथा मौका संभालते हुए सड़क पर उतर गए। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे। स्थानीय लोगों को जब कार में आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत आसपास के लोगों ने पानी से कार के ईंजन में लगी आग को बुझा दिया। इस हादसे में कार का ईंजन पूरी तरह से जल गया है, परंतु कार के अंदर व बाहरी हिस्से को नुकसान नहीं हुआ है। सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि बीते कई दिनों से चलती कार में आग लगने की जो घटना हो रही है उसमें आधुनिक कार की तकनीकी सुविधाओं पर सवालिया निशान लगने लगा है। वहीं, अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई थी, परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App