निर्भया केदोषियों को फांसी होने तक कुछ नहीं खाऊंगा

By: Jan 25th, 2020 12:08 am

रामदास आठवले का ऐलान

नई दिल्ली – निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे पिछले 34 दिन से मौन व्रत पर हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को अन्ना हजारे से मुलाकात करने के बाद ऐलान किया कि जब तक निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं मिल जाती, वह उपवास करेंगे और अन्न को हाथ नहीं लगाएंगे। अन्ना हजारे रालेगण सिद्धि में मौन व्रत कर रहे हैं। अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद आठवले ने कहा कि मैंने रालेगण सिद्धि में उनसे मिलकर यह तय किया है कि जब तक निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती, मैं कुछ नहीं खाऊंगा। बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के मुजरिमों को फांसी पर लटकाए जाने का डेथ वारंट जारी किया जा चुका है और उन्हें पहली फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। चारों को फांसी पर लटकाने की नई तारीख पहली फरवरी सुबह छह बजे तय की गई है। फांसी देने वाले जल्लाद को 30 जनवरी को बुलाया जा रहा है, ताकि इससे पहले वह इन्हें फांसी देने के ट्रायल भी कर सके। अगर इसी बीच मुकेश के अलावा अन्य तीनों दोषियों (पवन, अक्षय और विनय) में से किसी ने दया याचिका डाल दी, तो यह मामला फिर कुछ दिन के लिए आगे बढ़ सकता है। ऐसे में कानूनी जानकारों का कहना है कि फिर से फांसी के लिए संभवतःएक नई डेट दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App