निष्ठा कार्यशाला में 101 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

पांवटा साहिब –  शिक्षा खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत बीआरसीसी कार्यालय पांवटा में पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षक कार्यक्रम निष्ठा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राथमिक स्तर के 57 और अप्पर प्राइमरी स्तर के 44 शिक्षकों ने भाग लिया। बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी बलबीर चौधरी और प्राइमरी विकास कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में इंन्लूसिव एजुकेशन, पोक्सो एक्ट, पेडागोजी ऑफ मैथमेटिक्स, ईवीएस लर्निंग आउटकम्स, परीक्षा मूल्यांकन तथा इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर अध्यापकों को जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में दीर्घायु प्रसाद, अनिल शर्मा, खतरी तोमर, कुमारी प्रवीण कपूर, विमला चौधरी आदि ने अध्यापकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी नाहन त्रषिपाल शर्मा, पीटीआई इंचार्ज दिनेश गुलाटी ने भी अध्यापकों को निष्ठा ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य आयोजक बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी बलबीर चौधरी, बीआरसीसी प्राइमरी विकास कश्यप, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विपिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हृदय राम, खंड परियोजना अधिकारी रविंद्र कुमार और बीआरसीसी कार्यालय पांवटा साहिब के स्टॉफ ने भी भाग लिया।