निहत्थे सिखों पर हमला क्यों?

By: Jan 9th, 2020 12:05 am

-डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

श्री गुरु नानक देव प्रथम गुरु सिख पंथ समुदाय का जन्म लगभग 550 वर्ष पूर्व ननकाना साहिब में हुआ था जो 1947 को भारत की स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान में चला गया। विगत सप्ताह अपनी उग्रवादी नीतियों को छुपाने के लिए तथा भारत से अपनी नाराजगी प्रकट करने के लिए कुछ मुसलमान संगठनों ने ननकाना साहिब में भारतीय गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया, जिससे कुछ सिख जख्मी हो गए जो बहुत अन्याय संगत तथा अलोकतंत्रिक है। एसजीपीसी यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए तथा पाक की जितनी भर्त्त्सना करे, कम है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App