निहारा में दो झोपडि़यां जलकर राख

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

कंडाघाट –कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सकोड़ी के निहारा गांव में शनिवार रात्रि को दो झोपडि़यों में अचानक आग लग जाने के कारण दोनों झोपडि़यां जल कर राख हो गईं। दोनों झोपडि़यों में रखा घर का पूरा सामान भी आग की चपेट में आ गया है। यह हादसा शनिवार रात्रि उस समय हुआ जब इन दोनों झोपडि़यों में रहने वाले लोग अपने रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। स्थानीय लोगों द्वारा घर में लगी आग की सूचना मिलने के बाद दोनों घर के सदस्य मौके पर पहुंचे व घर में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन घास की झोपडि़यां होने के कारण देखते ही देखते यह राख में तबदील हो गई।  सूचना मिलने के बाद प्रधान सुरेंद्र कश्यप, उपप्रधान जोगिंद्र व वार्ड सदस्य योगेश व बाबूराम  घटना स्थल पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया। चायल पुलिस ने भी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लिया। चायल पुलिस चौकी इंजार्च एएसआई राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि आग कैसे लगी उन कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने बताया की निहारा गांव में दो झोंपडि़यों में आग लग जाने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, जबकि झोपडि़यां राख में तबदील हो गई है। प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए फौरी राहत के लिए दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App