‘नीरू चाली घूमदी’ पर धमाल

By: Jan 7th, 2020 12:20 am

मनाली में ठाकुर दास राठी के नाम रही विंटर कार्निवाल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या, जमकर थिरके लोग

मनाली-विंटर कार्निवाल की छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक ठाकुर दास राठी ने लोगों को नचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने जैसे ही मनुरंगशाला का मंच संभाला पंडाल में बैठे दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राठी ने सबसे पहले बांकी चंद्रा, हवा लगी चंडीगढ़ री, शालू रे क्वाटरे गानों को गाकर माहौल को रंगीन बना डाला। मनाली में जहां सोमवार देर शाम भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, वहीं माइनस डिग्री तापमान में भी दर्शकों का हुजूम मनुरंगशाला में उमड़ा रहा। यहां देर रात तक जहां रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चलता रहा, वहीं नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने मनाली को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राठीने  ‘नीरू चाली घूमदी’ हो सुमित्रा गीत की जैसे ही प्रस्तुति दी मनाली का ठंडा माहौल भी गर्म हो गया और मनुरंगशाला में बैठे सभी युवाओं ने थिरकना शुरू कर दिया। इसके बाद नाटी किंग ने एक बाद एक अपने सुपर हिट गानों की झड़ी लगाते हुए लोगों को खूब थिरकाया। मनुरंगशाला में विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट जहां ठाकुर दास राठी के नाम रही, वहीं राठी ने भी धमाके दार प्रस्तुति दे लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। राठी ने इस दौरान निशु चली कालेजा, प्रमिला तेरे गांव लागे मेले, दे दे मोबाइल नंबर गीत सूना सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने रोग इश्के दा लागा, पातले पकांदी फुलके, सुषमा मेरी जानिए, मेरी श्री देवी, कोखे चली तू गीत सूना दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। यही नहीं राठी ने दर्शकों के आग्रह पर भी उनके पसंदीदा गानों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मनुरंगशाला में सोमवार रात को महिला मंडल फैशन शो में कुल्लवी परिधानों में महिलाओं ने कैट वॉक की। कार्निवाल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक रमेश ठाकुर ने भी युवाओ जमकर नचाया। उन्होंने पहाड़ी गानों के साथ-साथ फिल्मी गाने भी लोगों को सुनाए। वहीं, विंटर कार्निवाल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में वॉयस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागियों ने भी धमाकेदार प्रस्तुतियां मनुरंगशाला में दीं। मनुरंगशाला में वॉयस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागी दुष्यंत ठाकुर, रजनीश ठाकुर ,लाज, रवि कुमार, शीतल धीमान, कार्तिक ठाकुर, अदित्य वंसल और गुरपी्रत सिंह ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App