नुक्कड़ नाटक से जनता को बता रहे सरकार की योजनाएं

By: Jan 21st, 2020 12:25 am

कुल्लू –हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से देवगढ़ और शिरार्ड में सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक  द्वारा लोगों को जन कल्याण योजनाओं बारे जानकारी दी गई जिसमें सूचना एवं जन संपर्क द्वारा अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुडि़या हेल्पलाइन शक्ति बटन ऐप आयुष्मान भारत, हिम केयर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना , अटल आशीर्वाद योजना कन्यादान, योजना आवास योजना आदि के बारे में बताया। कला मंच के कलाकारों वीना डिंपल, वरुण, दीपक, जीवन, रमेश आर्यन, रमेश कुमार आदि ने खूब नाटिया सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ग्राम पंचाय शीरार्ड में वार्ड पंच सवीता  और ग्राम पंचायत देव गढ़ में प्रधान तनुजा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App