नेताजी सुभाष चंद्र बोस को शत-शत नमन

By: Jan 24th, 2020 12:25 am

123वीं जयंती के मौके पर मंडी जोनल अस्पताल में अधिकारियों-कर्मचारियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

मंडी  –जोनल अस्पताल मंडी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ मंडी द्वारा अस्पताल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस को अस्पताल में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है तथा आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश  के प्रति सच्ची भावना से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अमरजीत शर्मा ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश का युवा ऐसे महान नेताओं को भूलता जा रहा है जिनकी बदौलत हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं।  नेता जी सिविल सर्विसिज की पढ़ाई को छोड़ कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर जो सभी मंडीवासियों के लिए गर्व की बात है।  सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सांस्कृतिक  कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर क्षय रोग अधिकारी डा. अर्विंदम राय ने भी अपने विचार रखे। जिला कार्यक्रम अधिकारी विशाल ठाकुर, जन सूचना एवं शिक्षा अधिकारी एनआर ठाकुर, अधीक्षक भूपा चंदेल, मैटर्न अनिता यादव, प्रेमलता, व अनीता वैद्य, वरिष्ठ कर्मचारी नेता योगेंद्र पाल सरोच, नर्सरी स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्या उषा रानी,  स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर, महासचिव ब्यासा शर्मा, मुख्य सलाहकार सुंदर ठाकुर, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App