नेस में होगी छात्रों के लर्निंग लेवल की परख

बिलासपुर – नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। अक्तूबर या नवंबर, 2020 में नेस का आयोजन होगा। हर तीन साल बाद स्कूली विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल की परख के लिए नेस के तहत रिटन टेस्ट लिया जाता है और इस बाबत एनसीईआरटी की ओर से स्कूलों का चयन किया जाता है। डाइट द्वारा चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों का रिटन टेस्ट लिया जाता है, जिसका पूरा डाटा एनसीईआरटी ऑनलाइन अपडेट करती है। इसके बाद राज्यवार शिक्षा के स्तर की रैंकिंग की जाती है। रैंकिंग के आधार पर राज्यों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बजट प्लान किया जाता है। प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) राकेश पाठक ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहले 2017 में यह आयोजन हुआ था और अब तीन साल बाद हो रहा है। इसके तहत तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का रिटन टेस्ट होगा। इसके तहत प्राइमरी कक्षाओं के लिए तीन सब्जेक्ट मैथ्स, ईवीएस व हिंदी, जबकि उच्च स्कूलों में पांच सोशल साइंस, साइंस, मैथ्स, इंग्लिश व हिंदी विषय निर्धारित किए गए हैं। रिटन टेस्ट में दिए जाने वाले सवाल इन्हीं विषयों से ही लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में डाइट में जेबीटी प्रशिक्षुओं के अलावा बीएड स्टूडेंट्स की सेवाएं ली जाती हैं। स्कूलों का चयन एनसीईआरटी की तरफ से किया जाता है और उस ओर से डाइट को स्कूलों को सूची उपलब्ध करवाई जाती है। रिटन टेस्ट में बच्चों के बौद्धिक ज्ञान का पता चलता है। एनसीईआरटी द्वारा बच्चों की ओएमआर शीट्स की स्कैनिंग कर पूरा डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जाता है। बच्चों का अचीवमेंट लेवल का आंकड़ा ऑनलाइन राज्यवार राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रहता है। इसी आधार पर राज्यों में शिक्षा के स्तर की रैंकिंग की जाती है। इसके बाद जिलावार होती है। फिर शिक्षकों की ट्रेनिंग के साथ ही बच्चों का बौद्धिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्लानिंग की जाती है। राकेश पाठक के अनुसार इस वर्ष नेस 2020 होगा, जिसकी तैयारियों में अभी से जुटने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। अक्तूबर और नवंबर में नेस हो सकता है।

इस बार प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेस्मेंट भी

राकेश पाठक ने बताया कि इस बार प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेस्मेंट (पिसा) 2020 का आयोजन भी होगा। इसका आयोजन भी तीन साल बाद होता है, लेकिन 2010 में भारत से हिमाचल व  तमिलनाडू ने इसमें पार्टिशिपेट किया था। उसके बाद इस बार उम्मीद है कि हिमाचल पार्टिशिपेट करेगा। साथ ही चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के भी इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करवाने की सूचना है।