नौकरी भी छोड़ी…अब ट्रेनिंग भी नहीं

By: Jan 21st, 2020 12:23 am

पटवारी भर्ती में रोक पर अभ्यर्थियों ने डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

धर्मशाला –पटवारी पदों के प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया जारी करने तथा पटवारी प्रशिक्षण शुरू करने के लिए जिला कांगड़ा के समस्त चयनित अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर जानकारी देते हुए चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा पटवारी के 1195 पदों पर ली गई भर्ती परीक्षा का परिणाम 14 दिसंबर को घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन आठ, नौ, दस तथा 15 जनवरी, 2020 को होना तय किया गया था लेकिन डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया दस जनवरी तक चली व उसके बाद आचानक से रोक दी गई। अभ्यर्थियों ने बताया कि डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन अचानक रुक जाने से उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के अधिकतर अभ्यर्थी प्राइवेट क्षेत्र में कार्य करते थे तथा पटवारी टे्रनिंग की तिथि 20 जनवरी निर्धारित होने के कारण अभ्यर्थियों ने अपनी प्राइवेट नौकरी से त्याग पत्र दे दिया था, अब एक रोजगार छोड़ने के कारण तथा दूसरी ट्रेनिंग विलंब के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी व सामाजिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन तथा पटवारी प्रशिक्षण निर्धारित समयानुसार जारी करें। इस मौके पर शिव कुमार, अशीष कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, करतार, कंचन सिंह, प्रवीता, अंचल, मुमताज, भुपेंद्र सिंह, सीमा, शिवानी, रवि, अमित, रजत व सविता आदि अभ्यर्थी उपस्थित थे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App