नौनिहालों ने गटकी पोलियो ड्रॉप्स

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

नंगल –पोलियो मुक्त अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने रविवार को प्राथमिक उपचार केंद्र अड्डा मार्केट में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर नंगल में इस मुहिम का आगाज किया। इस मुहिम के तहत नंगल में विभिन्न स्थानों पर शून्य से पांच साल के नन्हे-मुन्नों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेशवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के  लिए बचनबद्ध है। इस मुहिम के तहत सरबत बीमा योजना को शुरू किया गया, जिसमें लोगों का पांच लाख रुपए तक उपचार निःशुल्क करवाने की सुविधा मिलती है। इस मौके  पर एसएमओ डाण्नरेश कुमारएब्लॉक कांग्रेस नंगल के अध्यक्ष संजय साहनीएविजय कौशल, सुरिंद्र पम्म, सुदर्शन चौधरी, राकेश मेहता, प्रदीप साहनी, कर्ण चौधरी, सरित मलिक व अशोक राणा इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App