नौहराधार-हरिपुरधार की चोटियों पर बिछी सफेद चादर

By: Jan 22nd, 2020 12:23 am

बर्फबारी से लुढ़का तापमान, ठंड से बचने को घरों में दुबकने को मजबूर लोग

नौहराधार –सोमवार रात को नौहराधार व हरिपुरधार में फिर से इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है, जबकि इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है। मंगलवार सुबह भी बर्फबारी का क्रम जारी रहा। खबर लिखे जाने तक दोनों स्थानों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। विगत सात जनवरी को हुई रिकार्ड तोड़ बर्फबारी के बाद रविवार को जन जीवन पटरी पर लौटा था। 14 दिनों के बाद मुश्किल से रविवार को धूप खिली थी। अब दोबारा मौसम के करवट बदलने से फिर से क्षेत्रों में ठंड ने आगोश में ले लिया है। नौहराधार व हरिपुरधार में दो से तीन ईंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया। वहीं जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में आठ ईंच ताजा हिमपात हुआ है। इस समय चूड़धार चोटी में 14 ईंच से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। बता दें कि चूड़धार में इस सीजन की आठवीं बर्फबारी हो चुकी है। क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने समूचे गिरिपार क्षेत्र को ठंड की चपेट में ले लिया है। सिरमौर जिला के नौहराधार, हरिपुरधार व चूड़धार की चोटियां तरोताजा बर्फ से लकदक हो गई हैं। बारिश व बर्फबारी न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से समूचे जिला में प्रचंड ठंड पड़ रही है। चूड़धार का न्यूनतम पारा लुढ़क कर फिर से जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। ऐसे मौसम में क्षेत्रों के लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। स्थानीय व्यवसायी को हीटर व आग का सहारा लेना पड़ा। मौसम में आया अचानक बदलाव के कारण खासतौर से पशुपालकों को अपने मवेशियों के लिए चारा लाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं तथा सरकारी कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार रात को हुई बर्फबारी के चलते कुपवी से शिमला नौहराधार जाने वाली निजी व सरकारी बसें बर्फ से फिसलन बढ़ने के चलते पंचभैया से वापस कुपवी चली गईं। मंगलवार सुबह नाहन-हरिपुरधार मार्ग पर बर्फ के चलते एक ट्रक कई घंटों तक फंसा रहा, जिस कारण से यह मार्ग कई घंटों बाधित रहा। बर्फबारी से कई बसें अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। मौसम विभाग की मानें तो अभी यह मौसम एक-दो दिन खराब बना रह सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App