नौ लाभार्थियों को 34.37 लाख

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने तहत मिलेगा लाभ, उद्योग महाप्रबंधक ने किया खुलासा

बिलासपुर – मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। उद्योग महाप्रबंधक प्रोमिला शर्मा ने बताया कि तीन वर्षों के लिए पांच परसेंट ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग तरफ  से प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष अभी तक कुल 273 ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित करके संबंधित बैंकों को भेजे गए हैं। इसमें से 55 ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 29 ऋण प्रकरण मामलों में एक करोड़ 10 लाख रुपए की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी है तथा नौ लाभार्थियों को 34.37 लाख रुपए की अनुदान राशि 30 जनवरी 2020 की बैठक में वितरण हेतु स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में वर्ष 2019-20 की अगली बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः 11 :00 बजे होनी निर्धारित की गई है। इसके लिए अब तक 18 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी दिन दोपहर 12ः15 बजे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आए आवेदनों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक भी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता मे होनी तय हुई है। इन इच्छुक उद्यमियों ने आवेदन किया है या और भी इच्छुक उद्यमी जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे संबंधित बैंक से सहमति पत्र प्राप्त कर लें। यदि बैंक तैयार नहीं है तो दूसरे बैंक से सहमति पत्र लेकर अपनी ऑनलाइन दें तथा यदि बैंक बदला है तो उसे भी आवेदन पत्र में ऑनलाइन बदल दें। इच्छुक उद्यमी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की वेबसाई पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा निजी रूप से महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर के कार्यालय में या संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्रसार अधिकारी उद्योग से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App