पंजाब में भी सीएए के खिलाफ  प्रस्ताव पास

By: Jan 18th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ – नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ केरल विधानसभा के बाद अब पंजाब विधानसभा ने भी प्रस्ताव पास कर दिया है। सीएए को निरस्त करने के संबंध में विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया। मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन इस कानून के खिलाफ  प्रस्ताव पेश किया। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इस कानून को विभाजनकारी और देश के संवैधानिक ढांचे के खिलाफ  बताया है। ब्रह्म मोहिंद्रा ने इस प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा कि संसद की ओर से पारित सीएए के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए और इससे लोगों में काफी गुस्सा है और सामाजिक अशांति पैदा हुई है। इस कानून के खिलाफ  पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हुए, जोकि शांतिपूर्ण थे और इनमें समाज के सभी तबके के लोगों ने हिस्सा लिया था। इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सीएए के खिलाफ  प्रस्ताव पारित करने के बाद सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि हमने एक ड्राफ्ट केंद्र सरकार को भेजा है, जिसमें कुछ बदलावों की बात की गई है। इन बदलावों के बाद सीएए सबको मंजूर हो सकता है। जनगणना अभी हो रही है और यह पहले जैसी ही होगी। हर किसी की गिनती होगी, चाहे वह मुस्लिम हो, हिंदू हो, सिख हो, ईसाई हो या कोई और।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App