पट्टा से मोरसिंघी सड़क पर खूनी सफर

By: Jan 22nd, 2020 12:18 am

घुमारवीं –पंचायत मोरसिंघी में सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है। सड़क पर गड्ढों की भरमार होने से वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पट्टा से मोरसिंघी-डीहर वाया कसोल को जाने वाली इस सड़क पर वाहन चलाना जोखिम से भरा है। सड़क पर गड्ढे अधिक होने तथा खस्ताहाल होने के कारण हल्की सी बारिश होने पर वाहन फंस जा रहे हैं। इससे सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। आलम यह है कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। बाइक और बड़े वाहनों को गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे हैं। इससे आपरेटरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। कुठेड़ा, मसौर मोड से डिहर, मोरसिंघी, भदरोग, पट्टा सड़क का भूमि पूजन भी हो चुका है। इस सड़क का विस्तारीकरण का निर्माण  कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया है। इसके कारण सड़क पर वाहन चलाना चालकों को मुश्किल हो रहा है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App