पत्नी की मौत पर पति गिरफ्तार

By: Jan 7th, 2020 12:15 am

टुंडी में फंदा लगाकर गंवाई थी जान, मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

सिहुंता-भटियात की टुंडी पंचायत में रविवार को पेड़ से फंदा लगाकर इहलीला समाप्त करने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ  प्रताडि़त कर आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के पिता की शिकायत पर अमल में लाई है। पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को टुंडी पंचायत के सिंबलू गांव में एक महिला ने घर के नजदीक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। घटना का पता चलते मृतका के मायके पक्ष सहित पुलिस ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया था। इसी बीच मृतका के पिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी के आत्मघाती कदम उठाने का आरोप लगाया था। पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता ने कहा है कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2015 में शामलाल के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि गत दो वर्षों से उसका दामाद बेटी के साथ अकसर मारपीट करता था, जिसका जिक्त्र उसकी बेटी ने कई बार किया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि वे कई बार शामलाल से बेटी के साथ मारपीट न करने का आग्रह भी कर चुका था। रविवार को रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि उसकी बेटी की मौत हो गई। और जब मौके पर आकर दामाद से मौत की वजह पूछी तो बताया कि उसने पेड़ से फंदा लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसकी बेटी ने मौत को गले लगाया है। पुलिस ने आरंभिक जांच व मृतका के पिता के बयान पर आरोपी के खिलाफ  भादंसं की धारा 498ए व 306 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App