पशुओं की दवाइयां 90 फीसदी खराब

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ ने दवाइयों की खरीद पर मांगी जांच

देहरा, हरिपुर, जवाली –प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ (वैटरिनरी फार्मासिस्ट) जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान सतपाल सिंह प्रधान की अध्यक्षता में देहरा में हुई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत पशुओं की सुरक्षा पर सवाल जड़ते हुए कहा कि पशुओं को दी जाने वाली दवाइयां जो   विभाग द्वारा दी गइर्ं उनमें 90 पर्सेंट टैबलेट खराब हैं। संघ ने टैबलेट खरीद पर गोलमाल होने का अंदेशा जताते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इसी विभाग की नालायकी के कारण यह राष्ट्रीय कार्यक्रम सुचारू रूप नहीं चल रहा। बैठक में वैटरिनरी फार्मासिस्टों की समस्याओं और मागों पर जिला प्रधान के समक्ष चर्चा की गई। जिसमें मुख्यत पशुपालन विभाग द्वारा हाल ही में चलाए जा रहे ईनाफ  कार्यक्रम पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है झ्से सफल बनाना अगर हमारा कर्त्तव्य है तो विभाग आज तक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पाया जिससे कर्मचारियों में रोष है। कार्यक्रम में दुधारू गाय व भैंस में टैग लगाने का काम है और उन पशुओं का सारा रिकार्ड कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण और बच्चे की उत्पति तक का रिकार्ड रखा जाएगा और पशुपालक का पूरा पता मोबाइल,  आधार नंबर, जमीन, जाति का ब्यौरा इत्यादि का रिकार्ड भी दर्ज होगा इन सभी कार्यों को ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। लेकिन न नेट न ही इन टैबलेट में सिम का प्रावधान किया है और न ही टैग लगाने के लिए फील्ड में जाने पर सहायक का प्रावधान किया है। इस समय जिला कांगड़ा में दो सौ से अधिक पद चुतर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त वैटरिनरी फार्मासिस्टों का पदनाम बदलकर वैटरिनरी इस्पेक्टर करना चीफ वैटरिनरी फार्मासिस्टों को पदोन्नति पर वित्तीय लाभ देना  वैटरिनरी फार्मासिस्टों को पशुपालकों के घर-द्वार पर पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने पर पशु चिकित्सा अधिकारियों की तर्ज पर वैटरिनरी सर्विस भत्ता प्रदान करना ताकि निःशुल्क पशु चिकित्सा उपलब्ध हो सके। बैठक में आमित मनकोटिया, महासचिव  सुमन धीमान, वरिष्ठ उपप्रधान राहुल देव, जगजीत सिंह, विजय, दिनेश, प्रकाश,  सुधीर, विनय, अजय, शैलेंदु जगरूप सिंह मस्तान, चमन, कमल, सुखविंद्र, वरिंद्र, दविंद, दीवान, देवराज, सपना, कमलेश, रणजीत, रविंद्र, अनूप, अजीत, राजेश, भारतभूषण राकेश, दिलदार, अनूज, ईश्वर मौजूद रहे। यह जानकारी प्रेस सचिव शैलेंदर पठानिया ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App