पहला राज्य स्तरीय महोत्सव कई मायनों में रहा यादगार

By: Jan 18th, 2020 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद के सौजन्य से लगाया गया पहला राज्यस्तरीय महोत्सव कई मायनों में यादगार रहा। पहला जब राज्य परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता साईकल पर सवार होकर मंच पर पहुंचे। उन्होंने अपने इस अंदाज से न केवल विद्यार्थियों बल्कि अध्यापक समाज को स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देने का संदेश दिया। वहीं, दूसरी और 14 ट्रेड द्वारा लगाए गए वर्किंग मॉडल्स में अधिकतर मॉडल वेस्ट मैटीरियल के बनाए हुए थे। पेशेंट केयर में जो मॉडल थे। उनमें यहां अस्पताल व उनमें दी जा रही सुविधाओं को दिखाया गया। वहीं एक मॉडल में किस तरह हार्टअटैक की सूरत में मरीज को सांस देनी है। यह भी दिखाया कि जैसे ही मुख से सांस दें तो कैसे हमारे फेफड़े हरकत में आते हैं। एग्रीकल्चर के मॉडल में यहां ड्रिप सिंचाई का प्रयोग करने की प्रेरणा दीए वहीं दूसरी और विद्यार्थियों ने बायोगैस बनाकर इर्धंन का प्रयोग भी दिखाया। इ अनेक फसलों के उत्पादन से किसान को होने वाले लाभ को दर्शाया। कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-20 संस्कृति राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उपनिदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, हरियाणा के विभित्र जिलों से जिला परियोजना अधिकारी, पंचकूला के खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर, अजीत सिंह चुघ खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुररानी, सतपाल, खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला, पूनम शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी, अंजू ग्रोवर, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी, पंचकूला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राज्य के विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल अध्यापक भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App