पहाड़ी दरकने से ड्राइवर समेत दबी जेसीबी

By: Jan 15th, 2020 12:25 am

सोलन के समीप दोहरी दीवार के पास पेश आया हादसा, शीशा तोड़ बाहर निकाला ड्राइवर

सोलन –परवाणू-सोलन फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही कटिंग से सपरून के पास पहाड़ी दरकने से पोकलेन मशीन इसकी चपेट में आ गई। इस दौरान पोकलेन मशीन में फंसे ड्राइवर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। पहाड़ी दरकने से एक बार फिर ऊपर स्थित कालोनी के मकानों और बिजली के 132 केवी टावर को खतरा पैदा हो गया है। गौर रहे कि यहां पहले भी पहाड़ी दरक रही थी इसे सुरक्षा देने के लिए आधुनिक तकनीक ड्राई मिक्स शॉर्ट क्रीट अपनाई गई है, लेकिन अब दूसरी साइड से पहाड़ी दरक गई। गनीमत यह रही कि मशीन थोड़ा सड़क के किनारे पर कार्य कर रही थी, अन्यथा जान माल की अधिक हानी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर बाद पौने दो बजे की है। आलम यह है कि सोलन शहर के सपरून में दोहरी दीवार के पास की पहाड़ी पिछली बरसात में ही फोरलेन की कटिंग के बाद लैंड स्लाइड से खतरे में आ गई थी। बड़ी बात यह कि इस पहाड़ी पर पूरी कालोनी बसी है। लैंड स्लाइड से बिजली के 132 केवी के टावर को सबसे ज्यादा खतरा पैदा हो गया था। इस टावर के माध्यम से जरूरत पड़ने पर शहर को पांवटा या कुनिहार से बिजली ली और दी जा सकती है। इस टावर को सुरक्षा देने के लिए ड्राई मिक्स शॉर्ट क्रीट अपनाई गई। इस तकनीक में पहाड़ी में 32 एमएम के सरियों को 12 मीटर अंदर तक ड्रिल कर डाला जा रहा है जो पहाड़ी के भार को सहन करेंगे। इस पर सीमेंट की स्प्रे की गई थी। अब लग रहा था कि पहाड़ी को पर्याप्त सुरक्षा मिल गई है और अब यह नहीं दरकेगी, लेकिन मंगलवार को यह पहाड़ी फिर दरक गई। दरअसल इन दिनों यहां टावर के आगे फोरलेन के लिए कटिंग का काम हो रहा है। इसी दौरान पहाड़ी से मलबा गिर कर पोकलेन पर गिर गया। पोकलेन आपरेटर संदीप कुमार भी इसकी चपेट में आ गया। उसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस लैंड स्लाइडिंग से बिजली टावर के उपर बने मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। जल्द ही यहां सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए तो कभी भी हादसा हो सकता है।  बिजली बोर्ड एक्सईएन (ट्रांसमिशन) केसी रघु ने कहा कि सपरून के दोहरी दीवार के पास स्थापित 132 केवी के टावर को खतरे को देखते हुए इसे यहां से शिफ्ट के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसे थोड़े आगे खाली जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रोपोजल बनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App