पहाड़ी से झील में गिरा एलटी, मौत

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

झंडूता के बाला में पेश आया दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

झंडूता –झंडूता की राजकीय उच्च पाठशाला बाला में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत एक शिक्षक घर के साथ लगती करीब 500 फीट ऊंची पहाड़ी से पांव फिसलकर गोबिंदसागर झील में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का शव सोमवार सुबह झील में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से मोटरबोट व नाव से शव को झील के पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षक की मौत से इलाके में मातम है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाला गांव का दीप चंद (38) पुत्र अनंत राम बाला स्कूल में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत  है। पिछले दिन वह अपने पशुओं को लाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान अचानक पहाड़ी से दीप चंद का पांव फिसल गया। जिससे वह नीचे गोबिंदसागर झील में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। दीप चंद के घर वापस न आने पर परिजन उसकी सारी रात इधर-उधर तलाश करते रहे। लेकिन, उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह दीप चंद के चाचा बालक राम ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बोट तथा नाव की सहायता से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App