पांच सप्ताह बाद सोना सस्ता

300 रुपए गिरावट, 41370 रुपए प्रति दस ग्राम रहे दाम

नई दिल्ली –विदेशों में कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण घरेलू स्तर पर पांच सप्ताह की लगातार तेजी के बाद बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए टूटकर 41370 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 25 रुपए की मामूली गिरावट लेकर 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयार्क से जानकारी के अनुसारबीते सप्ताह सोना हाजिर 5.84 डालर गिरकर 1556.20 डालर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा उतार-चढ़ाव के बीच सप्ताहांत पर 1588 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.09 डालर टूट कर 18.00 डालर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए उतरकर 41370 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।  सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 41200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 30800 रुपए प्रति इकाई बोली गई। चांदी हाजिर 25 रुपए लुढ़ककर सप्ताहांत पर 48000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा 155 रुपए की गिरावट में 46756 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए की साप्ताहिक उतार  के साथ क्रमशः 970 रुपए और 970 रुपए प्रति इकाई पर रहे।