पाकिस्तान ने खुद को FATF की ग्रे लिस्ट से निकालने के लिए अमेरिका से की गुजारिश

By: Jan 20th, 2020 8:04 pm

इस्लामाबाद  – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की निगरानी और उस पर अंकुश लगाने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की पेइचिंग में होने वाली बैठक से पहले पाकिस्तान बेचैन है। अब उसने अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह उसे FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने में मदद करे। इस्लामाबाद इसलिए इतना बेचैन है क्योंकि अगर अप्रैल तक वह FATF की ग्रे लिस्ट से नहीं निकल पाया तो वह ब्लैकलिस्ट हो सकता है। पेइचिंग में होने वाली FATF की बैठक में टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी।

इसी हफ्ते ट्रंप से मिलेंगे इमरान
इसी हफ्ते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। खान स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की 21 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में शामिल होंगे। WEF से इतर वह ट्रंप से मुलाकात करेंगे। खास बात यह है कि पेइचिंग में FATF वर्किंग ग्रुप की बैठक भी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी।

पेइचिंग में मंगलवार से FATF वर्किंग ग्रुप की बैठक
FATF वर्किंग ग्रुप के साथ 3 दिनों तक आमने-सामने की बातचीत के लिए पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को ही पेइचिंग पहुंच चुका है। FATF वर्किंग ग्रुप के साथ पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की फेस-टु-फेस बातचीत मंगलवार से शुरू होगी। इस दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि पाकिस्तान ने पैरिस में FATF की बैठक के दौरान तय किए गए मानकों का पालन किया है या नहीं।

FATF बैठक के लिए पेइचिंग पहुंचा पाकिस्तान का दल
पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मिनिस्टर फॉर इकनॉमिक अफेयर्स डिविजन हम्माद अजहर कर रहे हैं, जिसमें नैशनल काउंटर टेररिजम अथॉरिटी, विदेश मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

अप्रैल तक ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं निकला पाक तो होगा ब्लैकलिस्ट
पिछले साल अक्टूबर में FATF ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लिए टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने में नाकाम होने की वजह से पाकिस्तान को ‘ग्रे ‘लिस्ट में रखने का फैसला किया। अगर इस साल अप्रैल तक पाकिस्तान इस लिस्ट से बाहर नहीं निकल पाया तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है और उस पर ईरान की तरह ही कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

8 जनवरी को पाक ने भेजी थी रिव्यू रिपोर्ट
पाकिस्तान ने 8 जनवरी को FATF को 650 पेज की रिव्यू रिपोर्ट सौंपी थी। यह रिपोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पाकिस्तान की नई नीतियों के संबंध में FATF द्वारा पूछे गए 150 सवालों के जवाब में पेश की गई। रिपोर्ट में अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच FATF की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App