पाक को धूल चटाने में दस दिन नहीं लगेंगे

By: Jan 29th, 2020 12:05 am

एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश को दी चेतावनी

नई दिल्ली – राजधानी में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान को बिना नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश जानता है कि वह भारत से तीन-तीन युद्ध हार चुका है। भारतीय सेना चाहे तो उसे हफ्ते-10 दिन में धूल चटा सकती है। उन्होंने यहां कांग्रेस, बसपा समेत विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने दशकों तक संसद में नागरिकता संशोधन कानून बिल, एनिमी प्रॉपर्टी बिल लटकाए रखे और अपनी वोट बैंक की राजनीति करते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमारे खिलाफ  तीन-तीन युद्ध हार चुका है। हमारी सेनाओं को 10 से 12 दिन का वक्त लगेगा उन्हें धूल चटाने में। अब वह दशकों से भारत के खिलाफ प्रोक्सी वॉर कर रहा है। इसमें कई नागरिकों की जान जा रही है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। सीएए-एनआरसी पर पीएम ने कहा कि अफवाहें फैलाने वाले यह समझ लें कि मोदी अपनी प्रतिष्ठा के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा ही सबकुछ है। दशकों पुरानी समस्याओं को सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। मैं फिर कहूंगा, देश देख रहा है, समझ रहा है। चुप है, लेकिन सब समझ रहा है। पीएम मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद को दलितों का हितैषी बताते हैं। उन लोगों को पाकिस्तान में दलितों का अत्याचार दिखाई नहीं होता। ये भूल जाते हैं कि जो पाकिस्तान में अत्याचारों से भागकर आएं है, उनमें से ज्यादातर दलित भाई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App