पाक में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक

By: Jan 11th, 2020 12:30 am

एसजीपीसी अध्यक्ष बोले, इमरान खान से बात करें सिद्धू

पांवटा साहिब – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा खतरे में है। ऐसे हालात में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पाकिस्तान सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को पाकिस्तान से सकारात्मक बात करनी चाहिए। एसजीपीसी अध्यक्ष लोंगोवाल ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रही बर्बरता और ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव जैसी घटनाओं के बाद इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू को आगे आकर इन मामलों में प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करनी चाहिए। एसजीपीसी के प्रधान सरदार गोविंद सिंह लोंगोवाल पांवटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे थे। यहां उन्होंने नवनिर्मित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी वातानुकूलित सराय का लोकार्पण किया। यहां एसजीपीसी प्रमुख ने स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक भी की। बैठक में वातानुकूलित सराय के अन्य कमरों के निर्माण और पांवटा साहिब में धर्म प्रचार केंद्र स्थापित करने पर भी विचार किया गया। इस दौरान एसजीपीसी मुखिया ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रही बर्बरता और गुरुद्वारे पर पथराव की घटना पर खेद जताया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही बर्बरता पर नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। एसजीपीसी मुखिया गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त हैं। जब पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बरता हो रही है, ऐसे समय में नवजोत सिंह सिद्धू को चुप नहीं रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App