पालमपुर में गो सेंक्चुरी का रास्ता साफ

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

पालमपुर-संयुक्त निदेशालय पशुपालन विभाग पालमपुर के तत्त्वावधान में पालमपुर स्थित कूड़न में प्रस्तावित गो सेंक्चुरी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश गो सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन  अशोक शर्मा ने विशेष रूप में भाग लिया।  इनसाफ  संस्था के  सौजन्य से 24 जनवरी, 2020 को प्रस्तावित गो सेंक्चुरी के लिए लगभग 300 कनाल भूमि का दाखिल खारज पशुपालन विभाग के नाम दर्ज हुआ, उसके लिए उपाध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों को  शुभकामनाएं प्रेषित की । बैठक में बाकायदा प्रस्ताव के माध्यम से इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर  का विशेष रूप में आभार  किया गया। बैठक में उपरोक्त गो सेंक्चुरी के निर्माण कार्य को लेकर क्रमशः एक-एक बिंदु के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने बैठक मे उपस्थित तकनीकी अधिकारियों को इस 300 कनाल भूमि की बाड़बंदी, गो शेड, चारा शेड, लेबर क्वार्टर  व कार्यालय इत्यादि का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के आदेश जारी किए । उपाध्यक्ष  कहा कि जो कार्य जिस जिस को आबंटित किया गया है। अगर  निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं, तो 31 मार्च से पहले पहले मुख्यमंत्री के द्वारा  भूमि पूजन कर दिया जाएगा।  इनसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि जहां इस गो सेंक्चुरी के बन जाने से किसानों व बागबानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी, वहीं इनसाफ संस्था का स्वप्न  नहीं दिखेंगी। पालमपुर की सड़कों पर आवारा एवं बेसहारा गौ माताएं साकार होगा। बैठक में तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, संयुक्त निदेशक डा. एस के कपिल, सहायक निदेशक डा. वीरेंद्र पटियाल, खंड विकास अधिकारी भवारना एससी राणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. राजीव वालिया, वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डा. संजीव कटोच, डा. नंदा, अधिशाषी अभियंता इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, इनसाफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष डीएस चंदेल, निदेशक चौधरी चुनी लाल इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App