पिहड़ी स्कूल में नाटी पर धमाल

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

एनुअल फंक्शन में विधायक रमेश धवाला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

ज्वालामुखी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला मुख्यातिथि के रूप में पधारे स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार की अगवाई में स्कूल स्टाफ  अध्यापकों और अभिभावकों ने क्षेत्र की प्रमुख जनता के साथ मुख्यातिथि और उनके साथ आए गणमान्य लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और स्कूल की समस्याओं के बारे में छात्रों की समस्याओं के बारे में अध्यापकों की समस्याओं के बारे में मुख्यातिथि को जानकारी दी। उन्होंने साल भर विभिन्न गतिविधियां में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि रमेश धवाला से सम्मानित भी करवाया। उन्होंने स्कूल स्टाफ की तरफ से मुख्य अतिथि रमेश धवाला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि रमेश धवाला ने  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा आज छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारों की भी शिक्षा देना अति आवश्यक है । उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आवाहन किया की वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। इस मौके पर  उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिहड़ी को 21000, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिहड़ी को 3100, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोजपुर को 3100, राजकीय मिडल स्कूल टोरू को 3100 दिए। कथित  उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिहड़ी को चारदिवारी के लिए 200000 स्वीकृत किए। इस मौके पर भाजपा नेता मान चंद राणा, जेपी चौधरी, कमलेश कुमारी, अनिता देवी, निम्मो देवी, पवन कुमार और ग्राम पंचायत प्रधान त्रिलोक चंद के अलावा कई गणमान्य माननीय लोग उपस्थित थे। स्कूल के छात्रों ने नाटी के ऊपर खूब धमाल मचाई। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों ने यहां पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App