पीएचडी चैंबर में उद्योग व शैक्षणिक संगोष्ठी

चंडीगढ़ – पंजाब-हरियाणा व चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी तथा युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए विषय को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री परिसर में उद्योग व शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उद्योगों व उद्योगों व शैक्षणिक संस्थानों के संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने के विषय पर मंथन किया गया। संगोष्ठी में शामिल 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न कंपनियों के मानव संसाधन प्रतिनिधि के अलावा 100 से अधिक उद्यमियों ओर शिक्षाविदों ने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थियों को कालेज स्तर से ही प्रोफेशनल एजुकेशन दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन मधुसूदन विज ने कहा कि जब तक शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार नहीं करेंगे तब तक बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं होगा। इन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे विले इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कहा कि इस समय एक अद्वितीय रोजगार की संभावनाएं देखी जा रही हैं, जहां बड़ी संख्या में युवा स्नातकों और नई बनाई गई।