पीएम आदर्श स्कीम में 19 गांव सिलेक्ट

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

एडीसी का खुलासा, एससी आबादी वाले गांवों को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे 20-20 लाख

धर्मशाला-अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला कांगड़ा से 19 अनुसूचित जाति बहुतुल्य गांव का चयन आदर्श गांव बनाने हेतु किया गया है। एडीसी मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। आदर्श ग्राम योजना के तहत 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चिन्हित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना उद्देश्य है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10 डोमेन के 50 संकेतकों में सुधार करना है। एडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने चिन्हित गांवों के लिए 20-20 लाख रुपए का प्रावधान किया है और इस राशि के उपयोग के लिए दो वर्ष का समय निश्चित किया गया है। इन गांवों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया है। एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला की विभिन्न पंचायतों के 19 गांवों का चयन किया गया है।  उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए योजना तैयार कर प्रारंभ किए गए कार्यों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी।  बैठक में जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद, सहित जिला के समस्त तहसील कल्याण अधिकारी, चयनित पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, जिला अभिसरण समिति से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

ये गांव हैं शामिल

इन चयनित गांवों में इंदौरा ब्लॉक की पंचायत बेलीमहंता का बेलीमहंता गांव, बैजनाथ ब्लॉक की पंचायत धानग का धानग गांव, इंदौरा ब्लॉक की पंचायत चनौर का चनौर गांव, परागपुर ब्लॉक की पंचायत हार का हार गांव, इंदौरा ब्लॉक की पंचायत छन्नी का छन्नी गांव, बैजनाथ ब्लॉक की पंचायत गुनेहड़ का कोटली गांव, रैत ब्लॉक की पंचायत सुधेड़ का कजलोट गांव, नूरपुर ब्लॉक की पंचायत सुल्याली का देव भराड़ी गांव, रैत ब्लॉक की पंचायत कनोल/सल्ली का सल्ली गांव, रैत ब्लॉक की पंचायत कनोल/सल्ली का कनेल गांव, नूरपुर ब्लॉक का गांव सुलियाली का लुहारपुरा गांव, रैत ब्लॉक की पंचायत करेरी का करेरी वही गांव, पंचरुखी ब्लॉक की पंचायत छेक का सलेहड़ा गांव, धर्मशाला ब्लॉक की पंचायत सोकनी दा कोट का खड़ोता गांव, इंदौरा ब्लॉक की पंचायत माजरा का माजरा गांव, परागपुर ब्लॉक की पंचायत ढलियारा का घरथेडू गांव, नूरपुर ब्लॉक का छत्तर जोगियां गांव, रैत ब्लॉक की पंचायत कुठारना का कुठारना गांव, भवारना ब्लॉक की पंचायत कलूंड का रजेहड़ ग्राम शामिल है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App