पीएम मोदी ने दिया परीक्षा पास करने का मंत्र

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

बिलासपुर के स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की रही धूम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को दिए तनावमुक्त रहने के टिप्स

बिलासपुर –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के करोड़ों बच्चों और अभिभावकों की क्लास ली। बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर करने के उद्देश्य से दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रोग्राम चला। इस कार्यक्रम को बिलासपुर जिला के स्कूलों में लाइव दिखाया गया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्यमंत्री राजकीय आदर्श छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में भी लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक उच्च प्रकाश चंद धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने भारी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विभिन्न जानकारियां अर्जित की। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने उपस्थित छात्रों से बातचीत की और जिसमें उन्होंने अपने विचार साझा किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा  उपनिदेशक  ने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भाग लेने के लिए उन्हें शाबाशी दी। वहीं, उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार परीक्षा को हमेशा आत्मविश्वाश व बिना किसी तनाव से देनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा, उपप्रधानाचार्य कमल शर्मा, कंवर विजय, अनूप शर्मा, मंजूला शर्मा, सीमा शमा, गोपाल शर्मा, निर्मल चंदेल, राजेश ठाकुर, सुधीर गौतम, पुष्पा देवी, योगराज पाठक, रशमा शर्मा, सुमना शर्मा, भूपेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, सुरेश डोगरा, मोनिका देवी, अंशु शर्मा, राजकुमार, मनिंद्र चंदेल, काजल ठाकुर, सोनिका देवी व चंद्ररेखा सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App