पीटीएफ पांवटा ने सम्मानित किए सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक

पांवटा साहिब –प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा ने अगले कुछ महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले तीन प्राइमरी टीचरों को सम्मानित किया। इसके लिए पीटीएफ ने यहां के भाटिया पैलेस में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ सीएचटी व पीटीएफ की मुख्य संरक्षक प्रणीत कौर मौजूद रहे। पीटीएफ पांवटा के प्रधान पूर्ण तोमर व महासचिव गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में अगले कुछ माह के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले छह शिक्षकों को शाल, गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया गया। इस मौके पर पीटीएफ पांवटा के अध्यक्ष पूरन तोमर ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को इनके द्वारा पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्यातिथि ने पीटीएफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों के भीतर सेवानिवृत्त होने के बाद भी ऊर्जा बनी रहती है। प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संघ की इसी खूबी के कारण अध्यापक संघ से जुड़े रहते हैं। इस दौरान सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर देशराज, अक्षय शर्मा, रचन यादव, प्रताप तोमर, राजकुमार, चंद्रमणि शर्मा, सिमरत, बूटी नाथ, समाल, जगत सिंह, रणदेव शर्मा, नरेंद्र कौर, कांता ठाकुर आदि अनक शिक्षक मौजूद रहे।