पीडब्ल्यूडी को दो करोड़ का नुकसान

By: Jan 9th, 2020 12:23 am

सलूणी में बर्फबारी और बारिश ने विभाग को लगाई चपत, फील्ड में जुटे रहे कर्मचारी

सलूणी –उपमंडल में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश व बर्फबारी के दौर से समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी व बारिश के कारण उपमंडल के कई मार्गों पर यातायात भी प्रभावित हो रहा हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी व बारिश के बीच यातायात को बहाल रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर लेबर व जेसीबी मशीनों की तैनाती कर रखी है। बुधवार को बाथरी- लंगेरा-भद्रवाह मुख्य मार्ग को बर्फबारी के बीच भांदल के दिगोड़ी नाला तक बहाल कर दिया है। बर्फबारी व बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को सलूणी उपमंडल में करीब दो करोड़ दस लाख रुपए की चपत लग चुकी है। जानकारी के अनुसार सलूणी उपमंडल में बुधवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। जिसके चलते उपरी क्षेत्रों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। बर्फबारी व बारिश के कारण समूचा उपमंडल कडाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बुधवार को मौसम के कड़े तेवरों के चलते उपमंडल के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों की गैर मौजदूगी के चलते दुकानदारों ने शाम पांच बजे ही दुकानें बंद कर घर वापसी की राह पकड़ ली। हालांकि बर्फबारी व बारिश के बीच बिजली व पेयजल आपूर्ति सामान्य रखना लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उधर, लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी के अधिशाषी अभियंता पीसी शर्मा ने कहा कि विभाग के कर्मचारी मशीनरी सड़क से बर्फ व स्लिप हटाने में डटे हुए हैं। मुख्य सड़क को भांदल के दिगोड़ी नाला तक बहाल कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App