पुईद में नुक्कड़ नाटक से योजनाओं का बखान

By: Jan 23rd, 2020 12:22 am

कुल्लू – हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग  के माध्यम से पुईड और तालोगी  में  सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जन कल्याण योजनाओं बारे जानकारी दी गई जिसमें सूचना एवं जन संपर्क द्वारा अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन शक्ति बटन एप्प आयुष्मान भारत हिम केयर सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजना अटल आशीर्वाद योजना कन्यादान योजना आवास योजना आदि और  बताया नशा जहर के समान है मंच  के लीडर सुनील कुमार शर्मा ने कहा नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जिस से ना केवल शरीर को नुक्सान होता है बल्कि धन की भी हानि होती है समाज में हमारी कद्र नहीं होती नशे में हम कई तरह के अपराध कर बैठतें है परिवार का पतन होता है उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए सरकार और पुलिस का सहयोग करें कोई भी नशे की तस्करी होते देखें तो होशियार सिंह हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें आप का पता गुप्त रखा जायेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कला मंच के कलाकारों वीना डिंपल वरुण दीपक जीवन रमेश आर्यन रमेश कुमार आदि ने खूब नाटिया सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ग्राम पंचायत पुईद में वार्ड पंच 1 के विमल और वार्ड 10 से पंच जय दई  और ग्राम पंचायत तलोगी में महिला मंडल सचिव पिंगला देवी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App