पुरानी पेंशन बहाली को आवाज

By: Jan 6th, 2020 12:20 am

कुल्लू – एनपीएसई  जिला कुल्लू की बैठक ढालपुर में संपन्न हुई । बैठक में जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनोद डोगरा ने की। इस दौरान जिला महासचिव ओमप्रकाश, जिला उपप्रधान जगन्नाथ कोषाध्यक्ष रूम सिंह ठाकुर, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी व जिला महिला विंग की प्रधान निशा वर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य कार्यकारिणी के दिशा-निर्देश अनुसार सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा व जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें चीफ पैटर्न शांति स्वरूप भारती को चुना गया। वहीं, इस दौरान मुख्य सलाहकार राजपाल ठाकुर को चुना गया। जिला संयोजक दिनेश को चुना गया। तुले राम, बालक राम, युवराज नेगी व अनूप को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। जिला संयुक्त सचिव राजेंद्र व विनीत को बनाया गया । अजीत बोध  को संगठन सचिव व प्रवक्ता एनपीएसई जिला कुल्लू चुना गया। सह-सचिव रमेश शर्मा व कुशाल को चुना गया। प्रेस सचिव अरुण यांबा को चुना गया। जिला आईटी सेल की कमान सुनीता कटोच व दिशा को सौंपी गई । मीडिया प्रभारी रोहित व संतोष को अतिरिक्त संगठन सचिव बनाया गया। राजेंद्र को अतिरिक्त प्रेस सचिव का कार्यभार दिया गया। विनोद कुमार को मीडिया पर्यवेक्षक चुना गया। इसी तरह महिला विंग का भी विस्तार किया गया जिसमें मीना शर्मा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया । सरला को महिला विंग की महासचिव चुना गया। जमुना देवी को संयुक्त सचिव, अनिता व विमला को उपप्रधान चुना गया । मीडिया प्रभारी जूही को चुना गया। अंत में अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाया जाएगा व पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को और तेज किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App