पूर्ण राजत्व दिवस पर श्री साई अस्पताल का तोहफा

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

नाहन में कल लगाया जाएगा विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी कैंप, कई लोगों को मिलेगी सहूलियत

नाहन –जिला सिरमौर के नाहन स्थित श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में 25 जनवरी  को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुफ्त मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के अलावा स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग के साथ-साथ बाल रोग विशेषज्ञ एजनरल फिजिशियन विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान-नाक व गला संबंधित रोगों के अलावा आयुर्वेद व पंच कर्मा व दंत रोग विशेषज्ञ से संबंधित चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे । कैंप के दौरान काला मोतिया, मोतियाबिंद और आंखों संबंधी अन्य बेहद जटिल बीमारियों की जांच की भी जांच की जाएगी । यह जांच सभी के लिए मुफ्त में की जाएगी। श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल महान के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने बताया कि कैंप में पहुंचने वाले मरीजों का इलाज बेहद कम दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी के उपलब्ध पर श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन द्वारा कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। इस कैंप में विशेषतौर पर आंखों की सभी तरह की बीमारियों का मुफ्त चेकअप किया जाएगा और इलाज बेहद कम दामों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। गौर हो कि जिला सिरमौर में श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जिसमें सभी जटिल बीमारियों का इलाज किया जाता है। वही यहां पर दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों के लिए ट्रॉमा सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध है। वहीं श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल जिला सिरमौर के गरीब और दूरदराज और दूरदराज के मरीजों के लिए हर माह कई कैंप मुफ्त में मुहैया करवाते आ रहे हैं। जिसके कारण सैकड़ों लोगों को कई जटिल रोगों से मुक्ति मिली है। कैंप के बारे में आगे जानकारी देते हुए श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर की सूचना अधिकारी अंजलि त्यागी ने बताया कि इस कैंप में ईएसआई के मरीजों को कैशलेस सुविधा के अलावा आयुष्मान कार्ड, हिमकेयर कार्डधारकों को मुफ्त आपरेशन के साथ-साथ लैब टेस्ट व सर्जरी पर 10 फीसदी की छूट की व्यवस्था रखी गई है। इसके अलावा आवश्यक दवाइयां भी कैंप के दौरान मरीजों के लिए निःशुल्क प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि यह कैंप 25 जनवरी को अस्पताल कैंपस में प्रातः 10ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App