पृथ्वी-सैमसन ने मनाया टीम में वापसी का जश्न

By: Jan 23rd, 2020 12:07 am

न्यूजीलैंड में भारत-ए को जीत दिलाई कल से शुरू हो रही सीरीज की प्लेइंग इलेवन को ठोंका दावा

लिंकन – युवा खिलाडि़यों पृथ्वी शॉ (48) और संजू सैमसन (39) ने शानदार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम में अपनी वापसी का जश्न धमाकेदार अंदाज में मनाया और साथ ही भारत-ए को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक वनडे में बुधवार को पांच विकेट से जीत दिला दी।  न्यूजीलैंड ए ने 48.3 ओवर में 230 रन बनाए, जबकि भारत ए ने 29.3 ओवर में ही पांच विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत-ए ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पृथ्वी और सैमसन ने अपनी मैच विजयी पारियों से टीम इंडिया में अपनी वापसी का जश्न मनाया। ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो जाने से इन दोनों सीरीज के लिए क्रमशः सैमसन और पृथ्वी को भारतीय टीमों में मंगलवार को शामिल किया गया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट््वेंटी-20 सीरीज़ 24 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज़ पांच फरवरी से शुरू होगी। युवा ओपनर पृथ्वी ने इस दौरे में न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 50 ओवर के एकदिवसीय अभ्यास मैच में मात्र 100 गेंदों पर 150 रन की जबरदस्त पारी खेली थी थी और उस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए, जबकि सैमसन ने 21 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और दो छक्के जड़े।  मयंक अग्रवाल ने 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 29 रन, कप्तान शुभमन गिल ने 36 गेंदों में तीन चौके लगाकर 30 रन, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन, विजय शंकर ने 25 गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद 20 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड-ए की पारी में रचिन रविंद्रा ने 49, कप्तान टॉम ब्रूस ने 47 और कोल मैक्कोंची ने नाबाद 34 रन बनाये। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 33 रन पर तीन विकेट, खलील अहमद ने 46 रन पर दो विकेट और अक्षर पटेल ने 31 रन पर दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड और अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वर्ल्डकप की तैयारी

नई दिल्ली – विश्व कप जीतना भारत के कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून’ है और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्तूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारी की जरिया रहेंगे। शास्त्री ने विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाडि़यों की चोट समेत कई मसलों पर बात की। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टॉस की बात नहीं करें। हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही हमारी टीम का लक्ष्य है। विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिए सब कुछ करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App