पेट्रोल 11 पैसे, डीजल छह पैसे सस्ता

नई दिल्ली – पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीन दिन वृद्धि के बाद रविवार को गिरावट देखी गयी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 11 पैसे सस्ता होकर 75.90 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह 17 दिसंबर 2019 के बाद पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमत कम हुई है। इस दौरान इसमें या तो तेजी या टिकाव रहा। दिल्ली में डीजल की कीमत भी छह पैसे घटकर 69.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। इसके दाम भी 24 नवंबर 2019 के बाद पहली बार घटे हैं। इससे पहले लगातार तीन दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़े थे। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल 11-11 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 81.49 रुपये, 78.48 रुपये और 78.87 रुपये प्रति लीटर रह गया। डीजल कोलकाता में छह पैसे, मुंबई में सात पैसे और चेन्नई में पाँच पैसे सस्ता हुआ। एक लीटर डीजल की कीमत आज कोलकाता में 71.48 रुपये, मुंबई में 72.47 रुपये और चेन्नई में 73.05 रुपये रही।