पोलिथीन के 35 चालान काट वसूला 41 हजार जुर्माना

एसडीएम की अगवाई में टीमों ने की कार्रवाई; नायब तहसीलदार पंजैहरा व बद्दी, खाद्य निरीक्षक ने काटे चालान

नालागढ़ –उपमंडल प्रशासन की क्षेत्र को पोलिथीन मुक्त बनाने के तहत कार्रवाई जारी रखते हुए क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और पोलिथीन के 35 चालान काटकर 41,000 रुपए जुर्माना भी वसूला। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अगवाई में गठित टीमों ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। इसमें नायब तहसीलदार पंजैहरा व बद्दी सहित फूड एवं सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर नालागढ़ ने भी पोलिथीन के चालान काटे हैं। इस दौरान दुकानदारों सहित पोलिथीन प्रयोग करने वालों को कड़ी हिदायतें भी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके पास पोलिथीन मिला तो प्रशासन की टीमें उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीमों द्वारा लोगों को पोलिथीन का प्रयोग न करने और इसके दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा गठित टीमों की कार्रवाई पोलिथीन के खिलाफ जारी है। उपमंडल प्रशासन का कहना है कि पोलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक क्षेत्र से पोलिथीन पूर्ण रूप से प्रयोग होना बंद नहीं हो जाता है। प्रशासन की इस मुहिम से दुकानदारों सहित पोलिथीन प्रयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और उपमंडल प्रशासन ने ठान लिया है कि इस क्षेत्र को पोलिथीन मुक्त बनाया जाएगा, इसके लिए विभिन्न विभागों की सहभागिता को सुनिश्चित बनाते हुए उन्हें चालान बुक भी जारी की गई है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में 35 चालान काटे गए है और 41 हजार जुर्माना वसूला है। उन्होंने पोलिथीन प्रयोग करने वाले दुकानदारों सहित पोलिथीन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी कि वह इसका प्रयोग न करें और यदि इसका इस्तेमाल करते हुए कोई पाया गया तो प्रशासन उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करेगा।