पौंग झील में पहली बार नेशनल वेटलैंड-डे

By: Jan 19th, 2020 12:08 am

हिमाचल को बड़े फेस्टिवल की मेजबानी, पहली फरवरी से शुरू होगा समारोह

शिमला, नगरोटा सूरियां –कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां स्थित पौंग झील में पहली बार नेशनल वेटलैंड-डे आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कांगड़ा की अंतरराष्ट्रीय झील को पहली बार बर्ड फेस्टिवल की मेजबानी का मौका मिल रहा है। अहम है कि पौंग झील में शुरू हो रहे इस महायोजन के लिए जयराम सरकार का केंद्रीय विज्ञान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भरपूर सहयोग कर रहा है। केंद्रीय मंत्रालय ने दो फरवरी को हिमाचल की पौंग झील में नेशनल वेटलैंड डे आयोजन की घोषणा की है। हालांकि पहली फरवरी से समारोह शुरू हो जाएगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी आएंगे। जयराम सरकार पौंग झील में इस महायोजन से पर्यटन को खींचने का प्रयास करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन रामसुभग सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नेशनल वेटलैंड-डे की इस बार हिमाचल को मेजबानी मिली है। राज्य सरकार ने यह दिवस पौंग झील में मनाने का फैसला लिया है। बहरहाल इसी दौरान पौंग झील में बर्ड फेस्टिवल (पक्षी महोत्सव) भी आयोजित किया जाएगा। इस तरह का आयोजन राज्य सरकार में पहली बार करने जा रही है। वर्ल्ड लाइफ की पीसीसीएफ डा. सविता का कहना है कि पक्षियों का यह महोत्सव पहली फरवरी को पौंग झील में आरंभ होगा। इस दौरान  पौंग झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को हर कोई करीब से देख सकेगा। इस फेस्टिवल में राज्य सरकार कई प्रकार के स्टॉल स्थापित करेगी। इसमें कांगड़ा पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट, बर्ड्स पेंटिंग तथा फूड स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पक्षियों की रिंगिंग की जाएगी। बर्ड्स फेस्टिवल में बताया जाएगा कि पक्षियों की गणना किस प्रकार से की जाती है। पक्षियों को किस प्रकार रिंग पहनाए जाते हैं। इसके अलावा बोटिंग के माध्यम से महोत्सव में आने वाले लोगों को झील में अटखेलियां करने वाले पक्षी करीब से दिखाए जाएंगे। पक्षियों में माइक्रो चिप लगाकर इनकी लोकेशन के बारे में लोगों को बताया जाएगा। उधर, डीएफओ हमीरपुर राहुल रोहाने ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। बोटिंग सुविधा के माध्यम से महोत्सव में पहुंचने वाले लोगों को वेटलैंड तक पहुंचाया जाएगा।  बहरहाल वन विभाग की नजरें इनायत पहली बार कांगड़ा जिला की इस झील पर हुई है। जाहिर है कि इस झील में बोटिंग को लेकर भी जयराम सरकार ने नई कवायद शुरू की है। इसके अलावा झील के बीचोंबीच स्थित रैंसर वेटलैंड को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से अब पौंग झील में नेशनल वेटलैंड डे के अलावा पक्षी महोत्सव मनाने से यह स्थल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर सकता है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। इसके अतिरिक्त एसीएफ अजय शर्मा ने जानकारी दी कि आयोजन से पहले 30 और 31 जनवरी को प्रवासी पक्षियों की गिनती भी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App