प्याज 70 रुपए किलो

By: Jan 8th, 2020 12:23 am

 राजधानी में प्याज के दामों में आई गिरावट से खिले व्यापारियों के चहरे

शिमला-शिमला की सब्जी मंडी में प्याज के दामों से लोगों को राहत मिलने शुरू हो गई है। प्याज के दाम पिछले 2 महीने से 100  रुपए किलो बने हैं। दामों में आई कटौती से प्याज की ब्रिकी करने वाले दुकानदारों की खरीददारी भी बढ़ी है। इन दिनों शिमला में प्याज राजस्थान व हरियाणा, तुर्की से लोकल सब्जी मंडी लोअर बाजार में पहुंच रहा है, जिसकी खरीददारी इन दिनों खूब हो रही है। ऐसे में लोगों को राहत मिलने शुरू हो गई है। इन दिनों मंडी में तुर्की के प्याज की खूब डिमांड बढ़ गई है। यह प्याज लोगों को नासिक के प्याज से सस्ता भी मिल रहा है। नासिक का प्याज इन दिनों जहां 70 रुपए है वहीं तुर्की के प्याज लोगों को 50 रुपए किलो मिल रहा है। इन दिनों सब्जी मंडी में तुर्की का प्याज रोजाना 20 से 30 क्विंटल बिक रहा है। हालांकि मंडी में हरा प्याज भी आ रहा है लेकिन हरे प्याज के दाम भी 60 रुपए किलो तक हैं ऐसे में लोगों ने हरे प्याज और नासिक के प्याज से तौबा कर तुर्की से आए प्याज को खरीदना शुरू कर दिया है। सब्जी मंडी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ ने कहा कि तुर्की के प्याज आने से मंडी में सभी प्याज बेचने वालों ने तुर्की का ज्यादा प्याज रखा है। वहीं, इस प्याज की बिक्री भी ज्यादा हो रही है।

राजस्थान के प्याज की खूब हो रही खरीददारी

राजस्थान व हरियाणा से आने वाला प्याज लोगों को खूब भा रहा है। उसकी खरीददारी भी अधिक हो रही है। यह प्याज आम प्याज से ज्यादा रसदार होता है और यह प्याज तीखा कम होता है। इस प्याज के साइज की बात की जाए तो यह प्याज आम प्याज की तरह ही होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App