प्रगति सहकारी सभा कियाणी बेचेगी दूध

By: Jan 4th, 2020 12:25 am

नाबार्ड एवं सेवा संस्था के सहयोग से बाजार में उतरेगा प्रोडक्ट, 55 दूध उत्पादक शामिल

चंबा –प्रगति दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कियाणी द्वारा तैयार किए गए दूध के पैकेट्स अब जल्द ही नाबार्ड एवं सेवा संस्था के सहयोग से बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह बात नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रविदास ने शुक्रवार को समिति के कार्यालय परिसर में आयोजित एक आमसभा के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि यह समिति कियाणी व आसपास के क्षेत्रों सहित समूचे जिला के दूध उत्पादकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर सेवा संस्था के अध्यक्ष डा. हरेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में समिति का गठन कर करीब 55 दूध उत्पादकों को इसमें शामिल किया गया है। इसमें कियाणी क्षेत्र एक 30 और साहो क्षेत्र के 25 दूध उत्पादक यहां दूध की सप्लाई कर रहे हैं। इसे बाद में बाजार में बेचा जा रहा है। वर्तमान समय में समिति द्वारा करीब 16 क्विंटल का दुग्ध उत्पदान किया जा रहा है। समिति के साथ दूध उत्पादकों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी है, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां युवा वर्ग का दुग्ध उत्पादन से मोह भंग हो रहा है तो वहीं समिति द्वारा कम खर्च पर अच्छी आय अर्जित की जा रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब प्रगति दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कियाणी जिला भर में दूध की सप्लाई करेगी। इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने दुग्ध उत्पादकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की और उनकी समस्याएं सुनकर निदान करने की बात भी कही। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष सरिता सहित भारी संख्या में दुग्ध उत्पादक और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App