प्रदेश में शिव सेना पंजाब ने किया कुनबे का विस्तार

बद्दी। शिवसेना पंजाब की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली की अध्यक्षता में बद्दी में संपन्न हुई। बैठक में, जहां शिवसेना पंजाब ने हिमाचल में अपने कुनबे का विस्तार किया वहीं आगामी पंचायत व नप चुनावों के मुद्देनजर रणनीति तैयार की। जानकारी देते हुए शिव सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की ने बताया कि हिमाचल प्रदेश प्रमुख रमेश कालिया कांगड़ा व हिमाचल धर्मगुरु राज ऋषि स्वामी सुंदरनगर को बनाया गया। जबकि महिला विंग की कमान गगरेट मीनू चौधरी को सौंपी गई। इसके अलावा जिला मंडी प्रभारी सचिन चौधरी, बिलासपुर से रमेश कुमार, ऊना से अश्वनी धर्माणी, मैहतपुर से उमेश, नैना देवी से सुरेंद्र कुमार, बद्दी से कृष्ण कुमार, अनु और जिला सोलन से लक्की कौशल को प्रभारी नियुक्त किया गया। शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रमुख संजीव घनौली जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले पंचायत व नगर परिषद चुनावों में शिव सेना पंजाब अपने उम्मीदवारों को  मैदान में उतारेगी, जिसके लिए शिव सेना पंजाब ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि चुनाव मैदान में अच्छे व जमीन से जुड़े प्रत्याशी उतारे जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत व नगर परिषर स्तर पर समस्याओं और लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर भी शिव सेना पंजाब जनता की आवाज बनकर उभरेगी, ताकि समस्याओं का हल करवाया जा सके।